पुरे भारत में Mahindra की गाड़ियों को हमेशा से पसंद किया गया है, और अब कंपनी अपनी पॉपुलर SUV Scorpio N को कुछ नए और स्मार्ट फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। New Car Launch in 2025 की इस लिस्ट में Scorpio N अब और भी दमदार होने जा रही है, जिसमें पहली बार ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे हाईटेक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Mahindra की नई Scorpio N का टीज़र वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें हाईवे पर चलती गाड़ी के साथ लाइन असिस्ट दिखाया गया है और स्लोगन दिया गया है – “Power Always Stays On Course”।

इससे साफ है कि नई Scorpio N में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलेंगे।
Mahindra Scorpio N 2025 Features
इस SUV के नए वर्जन में पहले से मौजूद सभी फीचर्स मिलते रहेंगे, लेकिन इस बार इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, दो ज़ोन वाला ऑटोमैटिक AC, ड्राइवर के लिए 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और Sony का 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Scorpio N Power & Safety
Mahindra की इस कार की पावर की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। सेफ्टी के लिए अब 6 एयरबैग्स, ESC, TPMS, हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल, ISOFIX माउंट और ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे।
Mahindra Scorpio N Price 2025
फिलहाल Scorpio N की कीमत ₹13.99 लाख से ₹24.95 लाख (ex-showroom) के बीच है, लेकिन ADAS जैसे फीचर्स के जुड़ने के बाद इसकी कीमतों में हल्का इज़ाफा होना तय है।
Read More: शहरों की रानी बनकर आई Honda City 2025 – कीमत, फीचर्स और दमदार लुक में जबरदस्त अपडेट