Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mahindra Scorpio N में आ रहा है ADAS और पैनोरमिक सनरूफ! पूरी तरह बदल जाएगी 2025 की SUV गेम

By Marya

Published On:

Follow Us
Mahindra scorpio n sunroof adas update 2025

पुरे भारत में Mahindra की गाड़ियों को हमेशा से पसंद किया गया है, और अब कंपनी अपनी पॉपुलर SUV Scorpio N को कुछ नए और स्मार्ट फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। New Car Launch in 2025 की इस लिस्ट में Scorpio N अब और भी दमदार होने जा रही है, जिसमें पहली बार ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे हाईटेक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra की नई Scorpio N का टीज़र वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें हाईवे पर चलती गाड़ी के साथ लाइन असिस्ट दिखाया गया है और स्लोगन दिया गया है – Power Always Stays On Course”

mahindra new car, Mahindra Scorpio N

इससे साफ है कि नई Scorpio N में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलेंगे।

Mahindra Scorpio N 2025 Features

इस SUV के नए वर्जन में पहले से मौजूद सभी फीचर्स मिलते रहेंगे, लेकिन इस बार इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, दो ज़ोन वाला ऑटोमैटिक AC, ड्राइवर के लिए 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और Sony का 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Scorpio N Power & Safety

Mahindra की इस कार की पावर की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। सेफ्टी के लिए अब 6 एयरबैग्स, ESC, TPMS, हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल, ISOFIX माउंट और ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे।

Mahindra Scorpio N Price 2025

फिलहाल Scorpio N की कीमत ₹13.99 लाख से ₹24.95 लाख (ex-showroom) के बीच है, लेकिन ADAS जैसे फीचर्स के जुड़ने के बाद इसकी कीमतों में हल्का इज़ाफा होना तय है।

Read More: शहरों की रानी बनकर आई Honda City 2025 – कीमत, फीचर्स और दमदार लुक में जबरदस्त अपडेट

Hi, मेरा नाम Marya है और मैं पिछले 4 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हूं। मुझे कारों की दुनिया, उनकी टेक्नोलॉजी, लॉन्च अपडेट्स और यूज़्ड कार मार्केट की बारीकियों के बारे में लिखना बेहद पसंद है। मैं खासतौर पर हिंदी भाषा में आसान और भरोसेमंद जानकारी देती हूं, ताकि हर पाठक को सही निर्णय लेने में मदद मिल सके . Thank You

Leave a Comment