Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिर्फ 1 बार चार्ज और 500 KM की रेंज! आ रही हैं ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक कारें – No. 2 है Electric Cars 2025

By Marya

Published On:

Follow Us
Electric Cars 2025

Electric Cars 2025: दोस्तों, अब वो समय दूर नहीं जब एक बार चार्ज करने पर आपकी कार 500 किलोमीटर से भी ज्यादा दौड़ेगी। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, और इसे देखते हुए Maruti, Tata और Kia जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई EVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जो जबरदस्त रेंज के साथ आएंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी गाड़ियाँ मचाने जा रही हैं मार्केट में धूम।

Maruti Suzuki e-Vitara EV

मारुति सुजुकी पहली बार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। बताया जा रहा है कि e-Vitara 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसमें 49kWh और 61kWh तरह की बैटरी दी गयी है। इसका बड़ा आकर्षण है 500 KM से ज्यादा की रेंज, जो इसे लॉन्ग ड्राइव और रोज़मर्रा की यूज़ के लिए परफेक्ट बनाता है। मारुति की ब्रांड वैल्यू इसे और भी भरोसेमंद बनाती है।

Tata Sierra EV

टाटा मोटर्स, जो पहले ही Nexon और Tiago जैसी पॉपुलर EVs बना चुका है, अब अपने पुराने मॉडल Sierra को इलेक्ट्रिक अवतार में वापस ला रहा है। इसमें 65kWh और 75kWh बैटरी ऑप्शन होंगे जो दावा करते हैं 500 KM से ज्यादा की शानदार रेंज। Tata इस कार में स्टाइल, परफॉर्मेंस और पुरानी यादों को मिलाकर पेश करने वाली है।

Kia Carens Clavis EV

Kia भी पीछे नहीं रहने वाली। Carens का नया इलेक्ट्रिक वर्जन Clavis EV जल्द ही लॉन्च होगा। इसमें 42kWh और 51.4kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे जो 390 KM से लेकर 473 KM तक की रेंज देंगे। भले ही ये 500 KM से थोड़ा कम है, लेकिन MPV सेगमेंट में यह एक दमदार और फैमिली फ्रेंडली ऑप्शन साबित हो सकता है।

EV Lovers के लिए खुशखबरी

अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं जो सिर्फ शहर के लिए नहीं बल्कि हाइवे ट्रैवल के लिए भी हो तो Maruti और Tata की ये EVs आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। Kia Carens भी फैमिली के हिसाब से एक प्रैक्टिकल ऑप्शन रहेगा।

Read More: ₹9 लाख से कम में मिल रही ये फैमिली कार, भारत की No.1 7-Seater Cars 2025 – जानें पूरी लिस्ट!

Hi, मेरा नाम Marya है और मैं पिछले 4 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हूं। मुझे कारों की दुनिया, उनकी टेक्नोलॉजी, लॉन्च अपडेट्स और यूज़्ड कार मार्केट की बारीकियों के बारे में लिखना बेहद पसंद है। मैं खासतौर पर हिंदी भाषा में आसान और भरोसेमंद जानकारी देती हूं, ताकि हर पाठक को सही निर्णय लेने में मदद मिल सके . Thank You

Leave a Comment