Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bajaj Freedom 125 CNG: अब सस्ते में खरीदें देश की पहली CNG बाइक, जानें नई कीमतें और वेरिएंट

By Marya

Published On:

Follow Us
bajaj freedom 125 cng on road price

भारत में इलेक्ट्रिक और CNG वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी अब किफायती और ईको-फ्रेंडली ऑप्शन पर जोर दे रही हैं। इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने देश की पहली CNG बाइक – Bajaj Freedom 125 को लॉन्च किया था। अब इस बाइक के लॉन्च को 1 साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी मना रही है इसका एनिवर्सरी सेलिब्रेशन। इस मौके पर Bajaj ने इस मॉडल पर शानदार डिस्काउंट की घोषणा की है।

₹5,000 की छूट के साथ नई कीमत

कंपनी ने Freedom 125 NG 04 Drum वेरिएंट पर ₹5,000 की छूट दी है। छूट के बाद इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹85,976 हो गई है। हालांकि शहर और राज्य के टैक्स के हिसाब से कीमत थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है।

Bajaj Freedom 125 नई एक्स-शोरूम कीमतें:

  • Freedom 125 NG 04 Drum – ₹85,976
  • Freedom 125 NG 04 Drum LED – ₹95,981
  • Freedom 125 NG 04 Disc LED – ₹1.11 लाख

वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी तीन वेरिएंट्स में आती है:

  1. NG 04 Drum
  2. NG 04 Drum LED
  3. NG 04 Disc LED

बेस वेरिएंट (NG 04 Drum) सिर्फ ग्रे और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बाकी दो वेरिएंट्स में 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलते हैं।

Read More: लग्ज़री SUV का बादशाह लौट आया – नई Mercedes-Benz G-Class 2025, जानें कीमत, फीचर्स और पावर का असली खेल

क्यों दी गई है ये छूट?

यह ऑफर बजाज की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का हिस्सा है। कंपनी का मकसद इस छूट के जरिए बिक्री को बढ़ाना और ग्राहकों को CNG विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

अगर आप एक शानदार माइलेज देने वाली, सस्ती और कम मेंटेनेंस वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Bajaj Freedom 125 CNG आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।

Hi, मेरा नाम Marya है और मैं पिछले 4 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हूं। मुझे कारों की दुनिया, उनकी टेक्नोलॉजी, लॉन्च अपडेट्स और यूज़्ड कार मार्केट की बारीकियों के बारे में लिखना बेहद पसंद है। मैं खासतौर पर हिंदी भाषा में आसान और भरोसेमंद जानकारी देती हूं, ताकि हर पाठक को सही निर्णय लेने में मदद मिल सके . Thank You

Leave a Comment